प्रयागराज, अप्रैल 24 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के सयुंक्त महामंत्री रूपम पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान सरकार और आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। पदाधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार और आतंकवाद का पुतला भी फूंका। रूपम पांडेय ने कहा कि निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारना कायरतापूर्ण काम है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। भारत सरकार से मांग है कि इस घटना पर सख्त कार्रवाई करे। मंडल मंत्री आशीष मिश्र, सयुंक्त मंडल मंत्री सत्यम गुप्ता, रूकमानंद पांडेय, पवन मालवीय, उमंग विजय यादव, मोहित सिंह, प्रहलाद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...