पीलीभीत, मई 1 -- बिलसंडा(पीलीभीत), संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में जारी तनाव के बीच पीलीभीत के बिलसंडा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट कर दी। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालने से नाराज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस और खुफिया विभाग भी सोशल मीडिया पर डाले जा रहे विवादित पोस्ट को लेकर अलर्ट हैं। बिलसंडा के नूरी मस्जिद मोहल्ले के मोहम्मद आहिल उर्फ रूबीन टेलर की फेसबुक आईडी से मंगलवार को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में विवादित पोस्ट डाली गई। बिलसंडा के स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह जब पोस्ट देखी तो लोग आक्रोशित हो गए। बाद में हिन्दू जागरण मंच के धीरज मिश्रा समेत कई लोग प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंचे और एस...