सोनभद्र, अप्रैल 25 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर निहत्थे पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले को लेकर जिले भर में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शुक्रवार को कोन कस्बे में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से पूरा बाजार बंद कराया गया और आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई। प्रदर्शन की शुरुआत देवाटन मोड़ से हुई, जहां विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, प्रखंड संयोजक हृदय निवास पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान, वीरेंद्र, श्रवण, दिनेश, अजय,वाचस्पति तिवारी,लल्लन तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी।...