नई दिल्ली, जून 21 -- जाने माने सिंगर अदनान सामी न सिर्फ अपने बेहतरीन गानों के लिए, बल्कि सोशल मीडिया पर अपने बयान के चलते चर्चा में बने रहते हैं। अदनान हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में अपनी राय देते नजर आते हैं। पाकिस्तानी से आए अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता ले ली है, लेकिन उनके इस फैसले के बावजूद वो अक्सर ही ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। अदनान सामी 2001 में भारत आने और 2016 में भारतीय नागरिकता मिल गई थी। ऐसे में अब खुद अदनान ने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बावजूद उन्हें याद दिलाया जाता है कि वो पाकिस्तान से आए हैं।पाकिस्तान एक एक्स लवर की तरह है अदनान सामी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर, खास तौर पर पाकिस्तान से मिलने वाली नफरत के बारे में खुलकर बात की। अदनान ने कहा, 'पाकिस्तान एक एक्...