इस्लामाबाद, अगस्त 17 -- पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। मूसलाधार बारिश के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुईं, जहां अचानक बाढ़ ने कई जिलों को प्रभावित किया। बाढ़ से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में काराकोरम और बाल्टिस्तान राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गईं। 21 अगस्त तक रुक-रुककर भारी बारिश की चेतावनी पाकिस्तानी अधिकारियों ने खैबर पख्तूनख्वा में 21 अगस्त तक रुक-रुककर भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अचानक आई बाढ़ से 14 महिलाओं और 1...