लखनऊ, मई 1 -- भारतीय सेना ने अपनों के लिए अटारी के गेट खोल दिए। लखनऊ समेत देश के अन्य शहरों से जो नागरिक पाकिस्तान में फंसे थे वे लौट आए। लखनऊ से सिंधी समाज के कई लोग परिवार समेत अपने रिश्तेदारों से मिलने सिंध प्रांत गए थे। बुधवार रात को उनकी वापसी हो गई। कृष्णानगर के रहने वाले रमेश लाल भी उनमें से एक हैं। अपने भतीजे के विवाह समारोह के लिए आटारी-वाघा सीमा से 12 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचे थे। पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित घेटकी पन्नू आकिल मोहल्ले में 25 को विवाह था। उसी दिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब अपने देश ने सीमा सील की। हालांकि, रमेश लाल और उनका परिवार उसी दिन पाकिस्तान की वाघा सीमा पहुंच गया। उनके परिवार ने बताया कि पाकिस्तान सीमा पर उन लोगों के पासपोर्ट चेक किए गए। इसके बाद कहा गया कि जब तक भारतीय सेना की ओर से बुलावा नहीं आएगा, त...