नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- पेशावर। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनवा क्षेत्र में दो अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकियों को मार गिराया। एक बयान के अनुसार, मोहमंद जिले में अभियान के दौरान सात आतंकी ढेर किए गए। वहीं बन्नू जिले में छह आतंकियों को मारा गया। पिछले महीने भी बन्नू जिले में सुरक्षाबलों ने 22 आतंकी मार गिराए थे। वहीं, एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरीस्तान में अज्ञात हमलावरों ने सुलेमान खेल जनजाति के नेता को गोलियों से भून डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...