संभल, मई 9 -- पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई ऐतिहासिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है। नगर में इतिहास संकलन समिति के बैनर तले देशभक्तों ने तिरंगा लहराकर भारत माता का जयघोष किया, मिठाइयां बांटीं और आतंकवाद के प्रतीक पाकिस्तानी झंडे को जलाकर रोष प्रकट किया। नगर के मुख्य मार्ग, जनता पेट्रोल पंप के पास समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हाय-हाय के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा कायरों की तरह छुपकर हमला किया, लेकिन भारत ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया। हमारी सेना ने उन दरिंदों को मौत के घाट उतारा जिन्होंने मां-बहनो...