गढ़वा, मई 8 -- रंका, प्रतिनिधि। पिछले 22 अप्रैल को आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों की किए एक नृशंस हत्या देश लोग भूल नहीं पाए हैं। देश के लोग गुस्से में हैं। मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान पर भारत की ओर से किए गए जवाबी कार्रवाई से लोग हर्षित हैं। अनुमंडल मुख्यालय में लोगों ने जमकर खुशियां मनाई। लोगों ने पटाखे फोड़े। लोगों ने कहा कि पूरा देश एक साथ खड़ा है। देश का हर एक नागरिक कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान को उसके करतूत का फल मिलना चाहिए। सेना ने पाकिस्तान को करारी जवाब दिया है। आतंकवादियों के ठिकाने पर देश के सेना ने जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। हमले में आतंकी संगठन लश्कर के आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का अंत समय आ गया है। प्रधानमंत्री के साथ पूरे देश की जनता है। मौके पर जय ह...