बदायूं, फरवरी 24 -- चैंपियन ट्राफी में भारत की पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत के बाद खेल प्रेमियों ने खुशी मनाते हुये शहर में जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई थी खिलाई। खेल प्रेमी बोले, पता था कि जीत भारत की ही होगी। जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया, उससे जीत तय मान रहे थे। रविवार की दोपहर दो बजे से लोग टीवी सेट के सामने बैठ गये€गये। कुछ लोगों ने मोबाइल पर मैच का लुफ्त उठाया। पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने बांधे रखा। उस पर खेल प्रेमी खुश होते रहे। जैसे जैसे पाक खिलाड़ियों के विकेट गिरते गये तो लोग तालियां बजाकर भारत माता की जय के जयकारे लगाते रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग देख खेल प्रेमी खुश होते रहे। जैसे ही विराट कोहली ने जीत का चौका और अपना शतक पूरा किया ...