बिजनौर, मई 10 -- पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है। कोतवाली देहात में भी मुस्लिम भारत की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना के साथ है और पाकिस्तान को उसके किए गए कृत्यों का सबक मिलना चाहिए। कोतवाली देहात में लोगों ने कहा कि यह स्ट्राइक आतंकी हमले का जवाब है। पूरा देश आतंक और पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है। देश की सेना को शहीद हुए लोगों का बदला लेना है और आतंक पर चारों ओर से कार्रवाई करनी चाहिए। भारत की सेना के पराक्रम पाकिस्तान के पहले से ही हौसले पस्त हैं और उसे पूरी तरह से सबक सिखाने के लिए और भी कार्रवाई की जरूरत है। एयर स्ट्राइक: गर्व का क्षण भारत ने जब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की, तो पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। यह हमला हमारे शहीदों का बदला था और ...