अररिया, मई 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बाहर निकले शहर के मौलवी-मौलाना नमाजियों ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई जायज है। जामा मस्जिद अररिया से नमाज पढ़कर बाहर निकले हाफिज सुलेमान, अब्सार आलम, एहसान अलम, नवाज अशरफ, सज्जाद अंसारी, आमिर अली, रेहान आलम, रईस आलम, अम्मार रहमान, शहंशाह, आजाद शादाब, तनवीर आदि ने कहा कि भारतीय सेना ने जो किया उसे गलत ठहराया नहीं जा सकता। आखिर पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारने का हक किसने दिया था। इधर जामा मस्जिद अररिया के इमाम मौलाना आफताब आलम ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई बिल्कुल सही है। जो बदमाशी करेगा उसे सजा तो मिलनी ही चाहिएऔर वही किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...