मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- पहलगाम घटना को लेकर शिवसैनिकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलने के लिए कहा है। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की ओर से रविवार को आयोजित हुए पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचे पदाधिकारियों ने पहलगाम नरसंहार की निंदा की और इस घटना का बदला लेने की पुरजोर आवाज उठाई। आयोजन स्थल पर जुटे शिवसैनिक चौधरी चरण सिंह चौक पहुंचे और पहलगाम नरसंहार को लेकर ज्ञापन पुलिस को सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत बताई। सम्मेलन में शिवसेना के 101 पदाधिकारियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। शिवसेना के पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर, प्रदेश उप प्रमुख महेश आहूजा, वरिष्ठ नेता राजेश दुबे, जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, व...