नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- पाकिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने मेजबानों के सामने 115 रनों का छोटा टारगेट रखा था, इस स्कोर को बाबर आजम की 37 रनों की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान ने 8 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। बाबर आजम ने अपनी टीम को अहम जीत दिलाई, मगर उन्हें मलाल होगा कि वह अपने अर्धशतक और विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड से मात्र 13 रन दूर रह गए। यह रिकॉर्ड है T20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का। फिलहाल विराट कोहली और बाबर आजम बराबरी पर हैं। यह भी पढ़ें- आयरलैंड के प्लेयर ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में मचाया तहलका T20I वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के स्टार बल्...