फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- कायमगंज, संवाददाता अखिल भारत हिंदू महासभा की एक बैठक नगर के जवाहरगंज सब्जी मंडी में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना की मौजूदगी रही। बैठक में कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। महासभा ने प्रधानमंत्री से मांग की कि पाकिस्तान पर हमला कर पीओके को आजाद कराया जाए। इधर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पाकिस्तान के झंडे वाले स्टीकर को जमीन पर लगाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और मौके कर पहुंचा। इस पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर गुडमंडी तिराहा पहुंचे और महासभा के पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें ऐसा करने से रोका। इसके बाद महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलद...