दरभंगा, मई 25 -- लहेरियासराय। हरिपट्टी पंचायत के सिनुआर गोपाल में संतोष पासवान के निवास स्थान पर बहादुरपुर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को हुई। पूर्व विधान पार्षद डॉ. अर्जुन साहनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी कार्यकर्ता बूथों पर सुनें। पंचायतों में बैठक कर पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा करें। मंडल प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने बूथ सशक्तीकरण पर अपनी बात रखी। बैठक का संचालन संतोष पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष...