नई दिल्ली, जून 20 -- भारतीय वायुसेना (IAF) के दिग्गजों ने इस बात पर चिंता जताई है कि चीन पाकिस्तान को 40 शेनयांग जे-35 पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान (फाइटर जेट्स) देगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वह 40 जे-35 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, केजे-500 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और एचक्यू-19 बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदेगी। पाकिस्तान को J-35 की बिक्री चीन द्वारा पांचवीं पीढ़ी के जेट का पहला निर्यात होगा। इस फाइटर जेट्स में मॉडर्न स्टील्थ क्षमताएं हैं। फाइटर जेट को शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने बनाया है और इसे 2024 के झुहाई एयरशो में सार्वजनिक रूप से पहली बार दिखाया गया था। भारतीय वायुसेना के पूर्व फाइटर पायलट और रक्षा विश्ल...