नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- India vs Pakistan: पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। कल उन्होंने एक बड़ी बैठक की, जिसमें सशत्र बलों को कार्रवाई की खुली छूट दे दी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। इसके बाद पाकिस्तान की चैन छिन गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चार बड़ी बैठकें होने वाली हैं, जिसके बाद बड़े फैसले की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (Cabinet Committee on Security) की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं। इसमें उनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला ...