नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से ज्यादा समय से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन दोनों देश एसीसी और आईसीसी इवेंट में भिड़ते रहे हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर हमेशा से क्रेज रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार 14 सितंबर को दुबई में टूर्नामेंट का लीग मैच खेला जाना है, लेकिन फैंस इसका बॉयकॉट कर रहे हैं। उधर, टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की प्लानिंग की है। दरअसल, पहलगाम में इसी साल की शुरुआत में हुए आतंकी हमले के बाद से इस तरह का माहौल है कि भारत का पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता टूटना चाहिए। दोनों देशों के बीच खेल भी आयोजित नहीं होने चाहिए। केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि द्विपक्षीय सीरीज ...