नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लाहौर डिविजन के कसूर जिले में पुलिस की टीम एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड करने पहुंची, लेकिन वहां पहुंचकर कुछ ऐसा हुआ जिसने पाकिस्तान की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को ही हिलाकर रख दिया। इस हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में कई सैन्य अधिकारियों, सुरक्षा बलों और सत्तारूढ़ नेताओं के बेटे-बेटियां पकड़े गए थे। हुआ ये कि रेड के कुछ ही घंटों में मामला पूरा पलट गया और रेड करने वाले पांच पुलिस अधिकारी ही सस्पेंड हो गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने रेव पार्टी में मौजूद 55 युवाओं को हिरासत में लिया, जिनमें कई सैन्य अधिकारियों, सुरक्षा बलों के अफसरों और सत्तारूढ़ नेताओं के बेटे-बेटियां शामिल थे। हालांकि, इस कार्रवाई के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा घटनाक्रम पलट गया। SHO सा...