हाथरस, मई 13 -- पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावत -प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को लेकर की टिप्पणी -सोशल मीडिया पर अपलोड की एडिट वीडियो सासनी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने भारत पाक के बीच हुई युद्ध को लेकर भारत और देश के प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। पाकिस्तान को जिदांबाद बताया है। इसे लेकर सिंघर्र के प्रधानपति ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। गांव सिंघर्र निवासी प्रधानपति कुंवर कन्हैया सिंह तोमर ने मंगलवार को शिकायत करते हुए कहा है कि पडोसी गाँव नगला भीका (सांदलपुर) थाना सासनी के रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी में जिस पर उसने वर्क इन अलीगढ यूनिवर्सिटी इन अलीगढ लिख रखा है से फेसबुक पर की गई देश विरोधी वीडियो अपलोड की है। जिसमे भारत पाकिस्तान के मध्य चल रहे युद्ध के सम्बन्ध में द्वारा भारत के ...