कन्नौज, मई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद के सामने नगर के मुख्य मार्ग पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में कोतवाली का फोर्स भी तैनात रहा। जुमे की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद फुरकान मिस्बाही के नेतृत्व मे सभी मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, आतंकवाद खत्म करो के नारे लगाकर पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुतले पर जमकर जूते चप्पल भी बरसाए। इस मौके पर जामा मस्जिद के पैसे इमाम सैयद फुरकान मिस्बाही ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसा कृत्य करने वाला मुसलमान नहीं हो सकता। कुरान और अल्लाह को ...