सहारनपुर, अप्रैल 27 -- नकुड़, संवाददाता। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पहलगाम घटना को लेकर सरकार से आतंकवाद के खिलाफ़ सख्त निर्णय लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि देश के बाहर या अंदर मौजूद असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हरियाणा नारायणगढ़ में जाते समय नगर के विश्वकर्मा चौक पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की कार्रवाई का समय आ गया है। सरकार द्वारा पाकिस्तान में सिंधु नदी का पानी रोके जाने के सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार का पानी रोकने का फैसला गलत है। वह किसान की बात करते है, किसान भार...