हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार का फ्लैग जलाकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत भारत सरकार किसी भी कीमत में बर्दाश्त ना करे। जिस तरह से धर्म के आधार पर पहलगाम पहुँचे टूरिस्ट पर गोलियां चलाई गई। उसी आधार पर पाकिस्तान को सबक सीखना पड़ेगा। महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार को अब पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से बेदखल कर देना चाहिए। जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवादी ओर पाकिस्तान भारत में अस्थिरता पैदा करने के मंसूबों को पाल रहे है, जो किसी कीमत में भारत सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल,...