मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। हिन्दू जागरण मंच, एकल अभियान, विद्यार्थी परिषद सहित विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू समाज के लोगों ने नगर के घंटाघर मैदान से आक्रोश रैली निकाली। डंकीनगंज चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। नगर के घंटाघर मैदान में सभा हुई जिसमें पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित विचार परिवार के लोगों ने सभा को संबोधित किए। कहाकि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहाद पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश कर दिया जाए। पुतला फूंकने वालों में सह विभाग संघचालक धर्मराज स...