नई दिल्ली, मई 14 -- पाकिस्तान की जमीन से उपजे आतंक ने जब पहलगाम में 26 बेगुनाहों की जान ली, तब भारत ने जवाबी हमला किया। और अब जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंक कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया, तो इस्लामाबाद अमन की दुहाई देने लगा। मगर इस बार पाकिस्तान के अंदर से ही एक आवाज उठी है, जो भारत के जवाबी कदम को इंसाफ बता रही है, और अपने मुल्क की नकली शांति-पसंदी की कलई खोल रही है। पाकिस्तानी नागरिक 'अभय' ने अपने वायरल वीडियो में कहा, "मैं पाकिस्तानी हूं, और साफ कह रहा हूं - भारत को पूरा हक था जवाब देने का। जब आप पहले हमला करते हो, तो जवाब की उम्मीद भी रखो। इंसाफ को जंग मत कहो।" गौरतलब है कि अभय खुद को ISKCON में भक्ति योगी और पांच साल से फॉरेक्स ट्रेडर बताते हैं, उनका वीडियो 49 मिलियन बार देखा जा चुका है और 2.7 मिलियन लोग इसे लाइक कर चुके हैं। उन्...