नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता नागदेव के लिए शादी एक लंबी कानूनी और भावनात्मक अग्निपरीक्षा बन गई है। उन्होंने अपने पति पर उन्हें पाकिस्तान में अकेला छोड़ने और कथित तौर पर दिल्ली में दूसरी शादी की व्यवस्था करने का आरोप लगाया है। निकिता ने कराची में 26 जनवरी, 2020 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विक्रम नागदेव से शादी की थी, जो कि पाकिस्तानी मूल के हैं और लंबी अवधि के भारतीय वीजा पर इंदौर में रह रहे थे। शादी के एक महीने बाद, 26 फरवरी, 2020 को विक्रम उन्हें भारत ले आए। निकिता का आरोप है कि 9 जुलाई, 2020 को उन्हें अटारी सीमा पर ले जाया गया और वीजा तकनीकी का बहाना बनाकर पाकिस्तान वापस भेज दिया गया। निकिता ने कराची से एक भावुक वीडियो संदेश में कहा, "मैं उनसे मुझे भारत बुलाने का अनुरोध करती रही, लेकिन उन्होंने हर ब...