मुजफ्फर नगर, मई 12 -- पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पोस्ट डालने वाले युवक का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जीशान पुत्र नोशाद क़ुरैशी निवासी नई बस्ती बुढ़ाना ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसमें भारतीय सेना, हिन्दू देवताओं व मीडिया पर सवाल उठाए गए हैं। वायरल वीडियो के सम्बंध में हिन्दू संगठनों द्वारा रोष प्रकट किया गया था, जिसको लेकर पुलिस द्वारा धारा 192, 197, 152 व 353 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जीशान को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...