नई दिल्ली, मई 12 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल में अपने जयपुर दौरे से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में एक्ट्रेस को मोर के साथ नाचते देखा गया था और अन्य वीडियो में पेड़ से आम तोड़ते हुए। एक्ट्रेस के इन सुकून भरे पलों को तस्वीरों और वीडियो में देख फैंस खुश थे। कंगना को अपने इस बिंदास अंदाज के लिए तारीफें भी मिलीं। लेकिन अब एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट में पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं।पाकिस्तानी गाने के इस्तेमाल के लिए ट्रोल हुईं कंगना कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान के आर्टिस्ट जैन और जोहैब के बनाए हुए गाने का इस्तेमाल किया है। भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गाने के इस्तेमाल के लिए कंगना ट्रोल हो रही हैं। एक य...