मोतिहारी, मई 8 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। आतंकी कैंपों पर हमला करनेवाली सेना में शामिल जवान के परिजन काफी उत्साहित हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमला के बाद पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये भारतीय सैनिकों के वध्विंसकारी हमला व भारत पाक बॉर्डर पर चल रहे फायरिंग में शामिल अनुमंडल के रामगढ़वा मंगलपुर निवासी कैप्टन किसलय कुमार सिंह के परिवार वालों काफी उत्साह है। कैप्टन श्री सिंह के पिता रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर विनीत कुमार सिंह व माता नीलम सिंह ने बताया कि हमें पूरा वश्विास है कि मेरा बेटा पाकस्तिान के पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने में अपना शौर्य दिखा कर अपना कर्तव्य निभायेगा। देश सेवा के इस लम्हें का इंतजार उन्हें लम्बे समय से था, जो अब आ गया है। जाबाज उक्त सैनिक अधिकारी के परिवार पाकस्तिान के आतंकी कैम्प पर हुये हमले कि खब...