नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर पाई-वन आईटीबीपी गोलचक्कर से विप्रो गोलचक्कर तक सर्विस रोड का निर्माण जल्द किया जाएगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने इसकी निविदा जारी की है। यह काम एक वर्ष में पूरा होगा। इससे बनने से जाम से भी राहत मिलेगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य सड़कों के सर्विस मार्ग को भी दुरुस्त करने की योजना बनाई है। इसके तहत आवासीय सेक्टर पाई-1 आईटीबीपी गोलचक्कर से विप्रो गोलचक्कर तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। प्रथम चरण में गोदरेज सोसाइटी की तरफ की सड़क बनाई जाएगी। इस पर लगभग 5.23 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एक माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। आईटीबीपी सेक्टर पाई-1, लेबर चौक डेल्टा-1, रॉयन गोलचक्कर सेक्टर बीटा-1, परी चौक, एलजी चौक, ...