मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- पाइल्स यानी बवासीन की बीमारी मनुष्य को किसी भी आयु में हो सकती है। इसके कई कारण है, लेकिन कब्ज और पुरानी दस्त और कब्ज अहम कारणों में है। हालांकि यह एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन इसमें गुदा या मलाशय की नसों में सूजन आने का खतरा बना रहता है। यह समस्या असुविधा, दर्द, जलन और कभी-कभी रक्तस्राव का कारण बन सकती है। इस लिए छोटी सी भी समस्या होने पर इसका उपचार ले। विश्व पाइल्स दिवस पर डा. अमित कुमार ने लोगों की जागरूकता के लिए बताया कि बवासीर की बीमारी दो प्रकार की हाती है, जिसमें आंतरिक बवासीर मलाशय के अंदर होती है। बाहरी बवासीर गुदा के बाहर दिखाई देती है। इसके लक्षण मल त्याग के समय दर्द या खून आना, गुदा के पास गांठ या सूजन, खुजली और जलन आदि है। कब्ज भी इसमें बड़ा कारण है। इसके बचाव के लिए मरीज को फाइबरयुक्त आहार...