अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में ससुरालियों ने महिला पर पाइप और चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप है कि ससुराल वाले पति की दूसरी शादी करना चाह रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि ससुराल वाले पति की दूसरी शादी करना चाह रहे हैं। गुरुवार को वह घर पर थी। तभी पति व देवर आ गए। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर पाइप व चाकू से हमला कर दिया। कपड़े फाड़ दिए और घर के बाहर फेंक दिया। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। तब किसी तरह उसे बचाया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अनिल,अलका,अमन और नमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...