भागलपुर, फरवरी 17 -- सबौर एनएच 80 पर खानकित्ता चौक के समीप पीएचईडी की पाइप लीकेज हो जाने से सड़क पर विगत एक माह से पानी बह रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। सड़क पर कीचड़ कीचड़ हो जाता है। बताया जा रहा है कि एनएच 80 निर्माण कार्य के दौरान पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिससे लगातार पानी बह रहा है। बीच में ठीक करवाया गया था, लेकिन फिर स्थिति खराब हो गई। सबौर पीएचईडी के कनीय अभियंता दीपेश कुमार ने कहा कि पूर्व में ठीक करवाई गई थी। जल्द ठीक करवा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...