गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37सी स्थित एक्सप्लांडे मॉल के समीप वॉटर सप्लाई की लाइन में लीकेज के कारण सेक्टर-37सी और नौ-बी की मुख्य सड़क पर पानी भरा हुआ है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस सिलसिले में जीएमडीए और नगर निगम में शिकायत दी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। साफ पानी में डेंगू पनपने का खतरा भी बना हुआ है। सेक्टर-37सी स्थित आरएमजी रेजिडेंसी सोसाइटी निवासी अमोद ने बताया कि पिछले पांच महीने से पीने का पानी बेकार बह रहा है। जब इस मामले में शिकायत दी गई तो जीएमडीए अधिकारियों की तरफ से कॉल आया कि वे शिकायत नहीं करें। 15 से 20 दिन में शटडाउन लेकर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पानी मुख्य सड़क पर भर जाता है। इ...