संभल, फरवरी 11 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी लोकेश पुत्र बदन सिंह सोमवार को खेत में ट्यूबवेल से फसल की सिंचाई करने गया था। नलकूप से खेत में पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछा रहा था। तभी पड़ोसी खेत स्वामी आ गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर कहासुनी हो गई। उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में लोकेश घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और थाने ले गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया। जबकि दूसरे पक्ष से नेम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...