मोतिहारी, जून 28 -- मोतिहारी। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के शहरी गैस वितरण परियोजना एमडीपीई गैस पाइप लाइन बिछाने का शुभारंभ सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के विवेक प्रताप सिंह विसेन प्रादेशिक प्रबंधक कारपोरेशन लिमिटेड के उक्त परियोजना के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में भारत की प्राथमिक ऊर्जा खपत में प्राकृतिक गैस का शेयर 6 से साढ़े 6 तक है। भारत सरकार ने भारत को गैस बेस्ड इकोनॉमी बनाने के संकल्प के साथ वर्ष 2030 तक गैस के शेयर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक लाने का टारगेट रखा है। मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, ग...