संतकबीरनगर, मार्च 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली कस्बा में लोगों के घरों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जलनिगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन बौरिहवा गांव मोड़ निकट फट गई। जिसके चलते पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। सड़क तालाब में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने घटिया किस्म का पाइप प्रयोग होने की बात कही है। जेई/एईएस सहित अन्य गंभीर बीमारी की खात्मे के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की हर घर नल ड्रीम प्रोजेक्ट का जमकर मखौल उड़ाया गया। जिसकी बानगी शुक्रवार शाम में महुली-नाथनगर मार्ग पर बौरिहवा गांव मोड़ मुख्य सड़क किनारे दिखी। भूमिगत वाटर सप्लाई पाइप फट गया। जिसके चलते शुद्ध पेयजल ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। घर में लगे टोटी तक पानी नहीं पहुंचा। स्थानीय और राहगीर मुकेश, विक्की सीताराम, गुड़िया, अंशिका आदि ने बताया कि बिछाई ग...