प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 22 -- बाजार में रेलवे लाइन के पास केबल खोदते समय पेयजल की पाइप फटने से दर्जनों घरों की जलापूर्ति ठप हो गई। जिससे मोहल्ले के लोग तीन दिन से पानी के लिए परेशान हैं। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। कालाकांकर ब्लाक के परियावां बाजार में रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह रेलवे की केबल लाइन खोदते समय पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप फट गई। जिससे दर्जनों घरों की जलापूर्ति बाधित हो गई। पानी नाली में बह रहा है। मोहल्ले के लोगों ने मामले की शिकायत की फिर भी पाइप लाइन ठीक नहीं कराई गई। प्रधान अनिल मौर्य, चन्द्रपाल पटेल, बबलू अग्रहरि, विकास कुमार, संजय मौर्या आदि का कहना है कि पेयजल की पाइप फटने से फाटक उस पार के दर्जनों घरों में पानी नहीं जा रहा है जिससे लोग परेशान हैं। जल निगम के सुरजीत मिश्रा ने कहा कि प्रतापग...