आगरा, सितम्बर 20 -- मोहल्ला ज्योति नगर निकट शहीद नगर में पेयजल को पाइप लाइन डलवाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है। ज्योति नगर वैलफेयर सोसायटी के पूर्व सचिव कमरुल हसन ने बताया यह क्षेत्र वार्ड संख्या 97 में आता है। आगरा महानगर को स्मार्ट सिटी घोषित करते हुए अमृत योजना के तहत घर-घर पानी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। इस क्षेत्र से सटे कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाकर आपूर्ति की जा रही है। यहां के निवासी अपने पानी के अधिकार की आवश्यकता से वंचित हैं। लोगों को पेयजल क्रय कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...