गंगापार, अगस्त 28 -- बिजली विभाग द्वारा खंभा गाड़ने के दौरान राम भवन चौराहा के पास पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण शंकरगढ़ के लाला का पुरवा के लोग एक माह से गंदा पानी पी रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद से वे लगातार जल निगम और विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते पाइपलाइन की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई है। परिणामस्वरूप लोग दूषित पानी का इस्तेमाल करने को विवश हैं।गुरुवार को लाला पुरवा के दर्जनभर लोग जल निगम कार्यालय पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उनका आरोप है कि यह समस्या बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है, इसलिए उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह पाइपलाइन की मरम्मत कराए।जल निगम अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दी जा चुकी है और ठेकेदार को मरम्मत का...