मेरठ, सितम्बर 23 -- पल्लवपुरम फेज-वन की सर्विस रोड पर रैपिड मैट्रो का निर्माण कार्य के दौरान मशीनों से पेयजल की पाइप लाइन टूट गई। गंदा पानी पेयजल के साथ मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है। लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पल्लवपुरम फेज-वन की प्रदीप, संजय, सम्यक जैन, डॉ. महकार सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम फेज-वन के सामने रैपिड मैट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब तीन सालों से बंद सर्विस रोड कुछ दिन पहले खुली थी। कालोनी वालों ने बताया कि चार दिन पहले किसी मशीन से भूमिगत पेयजल पाइप लाइन टूट गई, जिस वजह से वहां गड्ढे में पानी भर गया। पास ही नाली है, जिसका गंदा पानी पेयजल की लाइन से जुड़कर घरों तक पहुंच रहा है। लोगों ने बताया कि पेयजल में दुर्गंध आ रही है। कुछ लोगों ने सड़क पर गड्ढा देखा तो वहां पेयजल की लाइन टूटी थी। लोगों ने कहा कि कई बार वहा...