हापुड़, अक्टूबर 1 -- नगर के मोहल्ला आर्य नगर में नगर पालिका की पानी की टंकी का पाइप टूटने के कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने टूटी टंकी को ठीक किया। महेश ने कहा कि बुधवार की सुबह अचानक टंकी का पाइप टूट गया। जिससे शुद्ध पानी की बर्बादी होने लगी। लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सड़क पर भी जलभराव हो गया। जिसकी सूचना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह को दी। समय रहते पाइप को ठीक नहीं किया जाता तो ओर भी अधिक पानी की बर्बादी होती। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...