बाराबंकी, मई 21 -- जैदपुर। हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत चंदौली में जल मिशन योजना के अर्न्तगत घर घर पेयजल की आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गांव में एक साल पहले सड़क को खोद कर पाइप लाइन डाली गई थी। मानक के विपरीत पाइप लाइन बिछाने के बाद जल निगम विभाग ने सड़क की बिना मरम्मत कराए ही काम बन्द कर दिया। एक साल बीतने के बाद भी गंाव की गढडा युक्त सड़क से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उबड़ खाबड़ सडक होने के कारण कई लोग गिर कर चोटिल भी हो चुके है। पाइप लाइन बिछाने के बाद कई जगहों पर गढडो में मिटटी न डालने से पाइप खुले पड़े हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि जलनिगम विभाग का कोई अधिकारी गंाव जांच करने ही नहीं आता है। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...