चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- गोईलकेरा। चक्रधरपुर-राउरकेला एनएच-320 डी पर गोईलकेरा के आमझरण गांव के पास पाइप लदा ट्रेलर फंसने से सड़क पर जाम कर लग गया। इस कारण यातायात ठप हो गई है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चक्रधरपुर से राउरकेला की ओर जा रही एक ट्रेलर गोईलकेरा के इंदिरा चौक के पास बिजली खंभा से टकराते हुये तेज रफ्तार में मनोहरपुर की ओर जा रही थी, इसी दौरान आमझरण गांव के पास ट्रेलर अनियंत्रित हो गई। ट्रेलर का चक्का सड़क से नीचे उतर गया। इस कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया। बाद में काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर को सीधा कर रवाना किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात ठप रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...