प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन योजना की पाइप बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाने में कार्यदायी संस्था ने लोगों का रास्ता मुश्किल कर दिया। खड़ंजा, कच्ची सड़क के साथ सीसीरोड और डामर रोड की खोदाई कर पाइप बिछाईं, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई। बारिश में बदहाल हुई सड़कों से ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के वीरभद्रपुर में जल जीवन मिशन योजना का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने गांव की सीसी रोड, खड़ंजा और डामर रोड खोदकर पाइप बिछाई। पाइप बिछाने के बाद सड़क में बने गड्ढे को बिना पाटे ही छोड़ दिया। अब बारिश हुई तो जगह-जगह पानी भर गया। इससे कीचड़ और गड्ढों में भरे पानी से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चे भी अक्सर कीचड़ में गिर रहे हैं। इसी तरह ब्लॉक के ही वीरसिंहपु...