रांची, मई 25 -- मैकलुस्कीगंज। खिलानधौड़ा पम्प हाउस के समीप पाइप फटने से सड़क पर बहकर पानी बर्बाद हो रहा है। खिलानधौड़ा पम्प हाउस के समीप सड़क किनारे पाइप लाइन में पाइप फटने से सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों गैलन पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। जबकि इस गर्मी में पम्प हाउस स्थित पोख़रीया तलाब भी अब सूखने लगा है, लेकिन इस तरह से सड़क पर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सीसीएल एनके प्रबंधन के द्वारा कोई पहल नहीं किया जाता है जबकि इसी सड़क से प्रतिदिन कई अधिकारी आवागमन करते हैं। कामगारों ने बताया कि इस पाइप लाइन के मरम्मत के लिए हर वर्ष काफी पैसा बर्बाद किया जाता है लेकिन आजतक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...