संभल, मई 4 -- शहर के गुमथल चौराहे के पास अमृत योजना की पाइप लाइन गुरुवार शाम अचानक फट गई, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इस पाइपलाइन विस्फोट के कारण न केवल हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, बल्कि दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। नगर पालिका द्वारा शुक्रवार सुबह दोबारा पानी की आपूर्ति शुरू करने पर स्थिति और बिगड़ गई। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। दुकानदारों ने बताया कि जलभराव से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ और ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कतें हुईं। शिकायत मिलने पर शुक्रवार दोपहर पाइपलाइन की मरम्मत की गई, लेकिन तब तक काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो चुका था। अमृत योजना के अंतर्गत बनाई गई यह पाइपलाइन कई बार लीक हो चुकी है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है...