गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े पाइप चोरी कर रहे बदमाश ने विरोध पर एक व्यक्ति को ब्लेड मार दिया। घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है। ब्लेड उनके माथे पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शालीमार गार्डन की पप्पू कॉलोनी निवासी आसाराम यादव के घर के बाहर लगा पेयजल लाइन का पाइप एक व्यक्ति तोड़कर ले जा रहा था। उनकी नजर पड़ी तो शोर मचाकर आरोपी को रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने ब्लेड चला दिया, जो उनके माथे पर लगा। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है। रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान नीरज निवासी पप्पू कॉलोनी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन...