धनबाद, नवम्बर 13 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जामाडोबा जल सयंत्र केंद्र के समीप व अन्य स्थानों पर झमाडा की पाइप लाइन में हुई लीकेज की मरम्मत का कार्य तीसरे दिन बुधवार को भी हुआ। कहा जा रहा है कि गुरुवार को मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद देर शाम या शुक्रवार की सुबह से क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी। वहीं जलापूर्ति नहीं होने से क्षेत्र की जनता पानी के लिए इधर उधर भटकती रही। झरिया सहित जीतपुर, जामाडोबा, फूसबंगला, बनियाहीर, भूतगढ़िया, होरिलाडीह, डिगवाडीह, पाथरडीह, बस्ताकोला आदि क्षेत्र की जनता परेशान है। इधर पानी की मांग बढ़ने से पानी बेचने वालों की चांदी रही। 15 लीटर पानी 20 रुपए की जगह 30 से 35 रुपए में बेचा गया। झमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि तेजी से मरम्मत कार्य चल रहा है। प्रयास है कि गुरुवार की देर रात तक प...